शामली जिले के थानाभवन थाना परिसर में नायब तहसीलदार सतीश यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार और थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। समाधान दिवस के दौरान गांव भैसानी के दो व्यक्तियों द्वारा भूमि से संबंधित विवाद की शिकायतें सामने आईं। विवाद भूमि पर कब्जे को लेकर था, जिसे हलका इंचार्ज को सौंपकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में पुलिसकर्मी और राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया।
