मुजफ्फरनगर: 16 वर्षीय गुमशुदा किशोर 24 घंटे में सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चल रहे “ऑपरेशन खोज” के तहत 24 अक्टूबर 2024 को थाना बुढाना पुलिस ने 16 वर्षीय किशोर आयुष गर्ग को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा। यह अभियान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह एवं थाना प्रभारी बुढाना श्री आनंद देव मिश्र के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संचालित हुआ।घटना की पृष्ठभूमि में 23 अक्टूबर 2024 को वादी पीयूष गर्ग ने थाना बुढाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके 16 वर्षीय पुत्र आयुष गर्ग ने घर में हुई कहासुनी के बाद गुस्से में घर छोड़ दिया था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद जब आयुष का कोई पता नहीं चला, तब पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।थाना बुढाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टीमों का गठन किया और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई, साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस की सटीक कार्यवाही के परिणामस्वरूप आयुष गर्ग को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया। आयुष के सुरक्षित मिलने पर उसके परिवार ने राहत की सांस ली और पुलिस को धन्यवाद दिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts