परिजनों ने मिल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप, किया जमकर हंगामा- चीनी मिल अफसरों की गिरफ्तारी के लिए चांदपुर-हल्दौर मार्ग पर लगाया जाम मिल प्रबंधक, गन्ना प्रबंधक, मुख्य महा प्रबंधक, कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
चांदपुर (बिजनौर)। पीबीएस फूड्स प्राइवेट लिमिटेड चीनी मिल चांदपुर में बुधवार की रात्रि गन्ना डालने पहुंचे किसान की चेन (केन कैरियर) में गिरने से मौत हो गई। चेन किसान के शरीर कोई भी अंग नहीं मिल सका। किसान की चादर के टुकड़े ही चेन में फंसे मिले। गुस्साए किसानों और परिजनों में चांदपुर-हल्दौर मार्ग पर जाम भी लगाया। मामले में मिल प्रबंधक, गन्ना प्रबंधक, मुख्य महा प्रबंधक और कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
चांदपुर क्षेत्र के गांव करनपुर गांवड़ी निवासी करीब 40 वर्षीय किसान तुकमान सिंह उर्फ बबलू पुत्र ब्रह्मपाल सिंह बुधवार की रात्रि चांदपुर चीनी मिल में ट्रैक्टर ट्राॅली से गन्ना डालने आया था। रात्रि करीब सवा बजे कांटे पर तौलने के बाद गन्ना चेन (केन कैरियर) में डालने के लिए चेन के पास पहुंचा। अचानक चेन में गिरने से उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही किसान और परिजन मौके पर पहुंचे और मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
बृहस्पतिवार की सुबह चीनी मिल परिसर में सैकड़ों किसान धरना देकर बैठ गए। एएसपी देहात रामअर्ज ने किसानों का समझाने का प्रयास किया। किसान मिल अफसरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चांदपुर-हल्दौर मार्ग पर मिल के सामने रास्ता जाम कर धरना देकर बैठ गए। शाम तक भी किसान धरने पर बैठे थे। उधर, मामले में शीशपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मिल प्रबंधक, गन्ना प्रबंधक, मुख्य महा प्रबंधक, मिल कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चेन में चादर के टुकड़े फंसे मिले, नहीं मिला किसान का शव
परिजनों का आरोप, किसान के चेन में गिरने के तीन-चार घंटे बाद तक चलती रही मिल
फर्जी कागज और तौल पर्ची तैयार कर किसान की ट्राॅली को घटनास्थल से दूर खड़ा किया चांदपुर(बिजनौर)। किसान तुकमान सिंह उर्फ बबलू के चेन में गिरने के बाद उसके शरीर का चूरा बन गया। उसके शरीर का कोई अंग नहीं मिला। केवल चादर और जैकेट के टुकड़े ही चेन में फंसे मिले। परिजनों ने मिल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि किसान के चेन में गिरने के तीन-चार घंटे बाद तक मिल चलती रही।
परिजनों ने मिल प्रबंधन पर किसान की मौत के साक्ष्य छिपाने का भी आरोप लगाया है। बताया कि तुकमान सिंह उर्फ बबलू के चेन में गिरने पर आसपास के किसानों ने शोर मचा दिया। मगर, मिल अफसरों ने चेन बंद नहीं की। गन्ने की पेराई जारी रखी। करीब तीन घंटे बाद चेन बंद हुई। फर्जी कागज और तौल पर्ची तैयार कर घटनास्थल से ट्राली को दूर खड़ा कर दिया।
मिल अफसरों की गिरफ्तारी की मांग, मनौव्वल में जुटे अफसर
किसान की मौत की खबर से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामअर्ज, उपजिलाधिकारी विजय शंकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत कुमार सोनकर, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उधर, भाकियू टिकैत, भाकियू अराजनैतिक, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन, भाकियू हिंद आदि के कार्यकर्ता भी धरने पर पहुंच गए और किसान को न्याय दिलाने की मांग की। अफसरों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान आरोपी मिल अफसरों की गिरफ्तार पर अड़े रहे।