गंगा में जल स्तर बढ़ाने को जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया निरीक्षण।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। शुकतीर्थ में घटते जल स्तर को बढ़ाने की मांग लगातार जिस को देखते हुए गंगा में जल स्तर बढ़ाने को जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया निरीक्षण।

मोरना शुकतीर्थ में घटते जल स्तर को बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही है। आगामी ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान मेले को दृष्टिगत रखते हुए।गंगा में पानी बढ़ाने के प्रयासों में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने उत्तराखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से तकनीकी जानकारी प्राप्त की। प्राचीन तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में मोक्षदायिनी मां गंगा की पवित्र धार बहती है। प्रतिदिन बडी संख्य में क्षेत्र व दूर दराज आये श्रद्धालु माँ गंगा में स्नान करते हैं।तीर्थ नगरी की शोभा मां गंगा की धार वर्तमान में सिकुड़ रही है।गंगा में पानी कम होने से श्रद्धालुओं को स्नान करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।साधु संत गंगा में जल स्तर को बढ़ने की मांग शासन प्रशासन से कर रहे है।शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने उत्तराखंड के जिले हरिद्वार में कई स्थानों पर जाकर अपर गंगा नहर व सोलानी नदी तथा बाण गंगा के कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया।व सोलानी नदी में छोड़े जा रहे। 250 क्यूसेक पानी के सम्बंध में अधिकारियों से वार्ता की। डॉ.वीरपाल निर्वाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के आदेशानुसार गंगा का 200 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है। हरिद्वार के बहादराबाद स्थित हैड रेग्युलेटर से 200 क्यूसेक गंगा जल छोड़ा जाता है।इसके उपरांत नई नहर से यह जल पुरानी नहर से होकर सुपर पैसेज तक होते हुए धनोरी डैम तक पहुंचता है।जहाँ से बरसाती नदी रतमऊ में जाता है।तथा नई नहर पर सिल्ट रोकने के बने इजेक्टर से भी 50 क्यूसेक पानी अतिरिक्त छोड़ा जाता है।कुल 250 क्यूसेक पानी रुड़की से 8 km आगे सोलानी नदी के माध्यम से यह जल शुकतीर्थ पहुँचता है।बहादराबाद,पथरी,धनोरी डैम,सिल्ट इजेक्टर आदि स्थानों पर जाकर, अपर गंगा कैनाल तृतीय के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी से वार्ता के बाद एस डी ओ अनुज बंसल,अवर अभियंता राजेन्द्र सिंह के साथ मौके पर निरीक्षण किया गया।शुकतीर्थ में गंगा का जल स्तर बढ़ाने के सभी सम्भव उपाय किये जा रहे हैं। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष डॉ.वीरपाल सहरावत,रविन्द्र चौधरी,महिपाल राठी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts