भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत,उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आज लोक भवन सभागार लखनऊ में किया गया।
जनपद के एमडीए भवन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम व लखनऊ से लाइव प्रसारण जनप्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य, वंदना वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत वीरपाल निर्वाल,नगर पालिका अध्यक्ष चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, जिला अध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, जिला अध्यक्ष लोकदल संदीप मलिक, अधिकारियों में जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भगिया, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण कविता मीना , ग्रामीण अभियंत्रण सेवा आरईएस विभाग रवि, उपाध्यक्ष उद्योग जैस्मिन ,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पवन कुमार गोयल आदि की गरिमामय में उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर जनपद में जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा नव चयनित अवर अभियंता के पद पर नियुक्त अभ्यार्थी। रोहित कुमार, जयपाल सिंह, राजवीर सिंह, केशोराम, सचिन देव धीमान, निर्देश कुमार, अंकुश कुमार, निशु तोमर आदि को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया तथा उन्हें शुभकामनाएं देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।