दो सगी बहनों ने चूर्ण समझकर निगल लिया सल्फास, मौत, परिवार में मचा कोहराम

औरंगाबाद में गेहूं की टंकी से निकली सल्फास की दो पुड़िया निगलने के बाद दो सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों ने चूर्ण समझकर इसे निगला था। इंस्पेक्टर औरंगाबाद विनोद यादव ने घटना की जानकारी से इनकार किया है।

नदीम मेवाती सऊदी अरब में ट्रक चालक हैं। सोमवार को उनकी पत्नी अजरुमनिशा ने पिसवाने के लिए अनाज की टंकी से गेहूं निकाले थे। वह गेहूं साफ कर रही थीं। इस दौरान टंकी से सल्फास की दो पुड़िया निकलीं, जिन्हें अलग रख दिया। उनकी पुत्री चार वर्षीय आफियान व तीन वर्षीय आफरीन ने दोनों पुड़ियों को चूर्ण समझकर उठा लिया और दूसरे कमरे में छिपकर उसे निगल लिया

दोनों के मुंह से निकलने लगा झाग

कुछ देर बाद दोनों बहनों के मुंह से झाग आने लगी और उन्हें उल्टी होने लगी। स्वजन दोनों को औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गए। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें बुलंदशहर के लिए रेफर कर दिया। उपचार के लिए ले जाते समय आफरीन की रास्ते में मौत हो गई।आफियान को बुलंदशहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,

जहां देर रात उसने भी दम तोड़ दिया। स्वजन ने पुलिस को बिना बताए ही शवों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts