मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने अपने कार्यालय में जनता दर्शन का आयोजन किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आम जन की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना गया।
डॉ. तेवतिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।