जनपद में बड़ी धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर। इस्कॉन प्रचार समिति के द्वारा मनाये जा रहे भगवान जगन्नाथ वार्षिक रथयात्रा महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के तहत मंगलवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसमें नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ अन्य अतिथियों, गणमान्य लोगों और भगवान जगन्नाथ के भक्तों का कार्यक्रम में इस्कॉन प्रचार समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत और सम्मान किया।

अतिथियों का पटका पहनाने के साथ ही स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम जी का सुन्दर चित्र के साथ प्रसाद भेंटकर सम्मानित किया गया। आस्था और भक्ति के सैलाब के बीच भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरी। अतिथियों ने भी भगवान जगन्नाथ की कृपा पाने के लिए सेवा की। इस्कॉन प्रचार समिति के द्वारा पिछले 23 वर्षों से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ 8 जुलाई को आयोजित दिव्य संकीर्तन और भण्डारे के साथ हुआ तो वहीं मंगलवार को नई मंडी स्थित मेहता क्लब, वकील रोड परिसर से शाम 4.00 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा का शुभारंभ करने से पूर्व इस्कॉन प्रचार समिति के पदाधिकारियों उद्योगपति मनीष कपूर, कुश पुरी, कुलवंत सिंघल, अजय कपूर, मनोज खंडेलवाल आदि ने शोभायात्रा में आये अतिथियों और भक्तों का स्वागत किया। उन्होंने अतिथियों का पटका पहनाने के साथ ही स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस रथ यात्रा में पानीपत, कैथल, मुरादाबाद, अंबाला, शामली व कुरुक्षेत्र से इस्कान समिति की ओर से भक्तों ने भाग लिया और भगवान जगन्नाथ का गुणगान किया। इस रथ यात्रा में नासिक ढोल के कलाकार एवं इस्कान के भक्तों द्वारा मद्रंग एवं करताल के साथ भगवान के रथ के आगे कीर्तन प्रस्तुत कर भक्तों को भगवान जगन्नाथ की महिमा में झूमने और नाचने को विवश कर दिया। नगरपालिका अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने भगवान जगन्नाथ के रथ के आगे झाड़ू की सेवा भी दी। इसके साथ ही भक्तों के साथ मिलकर भगवान का रथ खींचता धर्म लाभ भी कमाया। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि ब्रह्म पुराण में उल्लेख है कि जीवन में जो मनुष्य भगवान जगन्नाथ जी के रथ के को खींचता है, उनका कीर्तन करता है, ऐसे भक्त के जन्मों जन्म के पापों का नाश हो जाता है एवं उसको बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है, यही विश्वास आज भक्तों में यहां देखने को मिल रहा है। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों के प्रयासों की भी प्रशंसा की और आभार जताया। इस दौरान मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, उद्योगपति भीम कंसल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, केपी चौधरी, अमित गर्ग, भाजपा नेता विजय शुक्ला, व्यापारी नेता संजय मित्तल, संजय मिश्रा, विशाल गर्ग, सुरेन्द्र अग्रवाल सहित सैंकड़ों भक्तजन मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts