भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
शामली थानाभवन। थानाभवन पुलिस ने मीठे शर्बत की ठंडी छबील लगाई।चिलचिलाती धूप में गर्मी से त्रस्त राहगीरो को मीठे शरबत की ठंडी छबील लगाकर शरबत वितरित किया गया।
थाना भवन थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में नगर के थाने के गेट पर शीतल शरबत मीठे शरबत की छबील लगाई गई। इस दौरान दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर गुजर रहे वाहन चालको, राहगीरों को तपती गर्मी में शीतल छबील से मीठा शरबत वितरित किया गया।भीषण गर्मी गर्म हवाओं व लू के थपेड़ों के बीच थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने थाने के सामने छबील लगाकर नागरिको,यात्रियों को ठंडाई पिलाकर मानवता का परिचय दिया। विगत एक सप्ताह से क्षेत्र में भीषण गर्मी गर्म हवाओं के साथ साथ लू के थपेडों की भीषण मार नागरिकों पर पड़ रही है ऐसे में थानाभवन पुलिस ने बृहस्पतिवार को दोपहर से शाम तक थाना परिसर के बहार छबील लगाकर आने जाने वाले यात्रियों दो पहिया वाहन चालकों व आम नागरिकों को ठंड़ा शर्बत पिलाया इस कार्य मे थाना प्रभारी निरीक्षक से लेकर थाने का ज्यादातर स्टाफ लगा रहा पुलिस के इस कार्य की नगर में चर्चा है तथा लोग पुलिस की प्रशन्सा कर रहे है।