मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार थाना नई मंडी पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निष्पक्ष जांच और समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया गया, खासतौर पर महिला अपराध से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता देने को कहा गया। समाधान दिवस में साइबर अपराध और ठगी से बचाव के उपायों पर भी जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव, प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी दिनेश चंद्र और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
