श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण और कांस्य पदक

मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते। यह प्रतियोगिता वीवी पीजी कॉलेज, शामली में आयोजित की गई, जिसमें लगभग 10 महाविद्यालयों ने भाग लिया।

बीपीएड के छात्र निखिल भारद्वाज ने एकल पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनके सहपाठी आयुष बालियान ने कांस्य पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग की टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।महाविद्यालय पहुंचने पर, स्वर्ण और कांस्य पदक विजेताओं को श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल ने छात्रों को बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की।कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने भी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई। इस उपलब्धि पर कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने खुशी व्यक्त की। समारोह में डॉ. एसएन चौहान, डॉ. सौरभ मित्तल, प्रमोद कुमार और अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts