भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
देवरिया जनपद के बरियारपुर थाना अध्यक्ष हर समय चर्चा में रहते हैं जनता की कम अपराधियों और अवैध कारोबारियों का ज्यादा सुनते हैं। देवरिया जनपद के बरियारपुर थाना अध्यक्ष ने रिटायर फ़ौजी को बुलाकर थाने में जमकर पीटा पिटाई से फ़ौजी के हाथ टुट गया ,कान का पर्दा फट गया फ़ौजी को रात भर थर्ड डिग्री टॉचर भी किया गया पीड़ित का कहना हैं की थानेदार साहब हमको शाम को एक मुकदमे के पैरवी में बुलाया था और बात भी किए ज़ब उस मुकदमे में सुलह से इंकार किया तों हमें मारे पीटे और लॉकप में बंद कर दिए सुबह हमें मेडिकल जांच कराकर छोड़ दिया,पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाया हैं,देवरिया जनपद में जितना अपराधियों से डर नहीं हैं उतना पुलिस का डर पीड़ितों को सता रहा हैं पुलिस थाने में बैठाकर कब किसकी हत्या कर दे कब किसको थर्ड डिग्री टॉचर कर दे कोई नहीं जनता हैं।