दिनदहाड़े ज्वेलर्स से लाखों की लूट, इलाके में दहशत

अलवर | बहरोड़ – मांडण थाना क्षेत्र के महतावास गांव हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलर्स से लाखों का माल लूट लिया। बदमाशों ने दुकान मालिक को पिस्टल दिखाकर गहनों से भरा बैग छीना और फरार हो गए।

कैसे हुई वारदात?

पीड़ित अनिल सोनी के अनुसार, वह सुबह करीब 11 बजे अपनी दुकान के लिए महतावास गांव जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे, तभी एक गाड़ी में सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोका और पिस्टल दिखाकर बैग छीन लिया। लूट के बाद बदमाश हरियाणा की ओर फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही मांडण थाना प्रभारी रामकिशोर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की बात कही है।

इलाके में फैली दहशत

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिरकार अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो रहे हैं? गौरतलब है कि चार साल पहले भी इसी इलाके में ज्वेलर्स से लूट की घटना हुई थी, लेकिन अपराधियों पर अब तक पूरी तरह लगाम नहीं लग पाई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts