भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
शाहपुर। कस्बे के एक फार्म हाउस पर मुस्लिम समाज की पंचायत में गांव बरवाला निवासी खुर्शीद आलम ने सपा विधायक पंकज मलिक पर आरोप लगाते हुए बताया कि सपा विधायक ने कई दिन पूर्व रात्रि के समय गांव में पहुंचकर उससे सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को कहा । जिस पर उसने बताया कि वह इस बार भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा । खुर्शीद ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिस पर सपा विधायक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया । इस दौरान मौके पर गांव के काफी लोग मौजूद रहे । पंचायत में वक्ताओं ने सपा विधायक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की निंदा की तथा कहा कि मुस्लिम समाज ने सपा विधायक पंकज मलिक को विजई बनाने के लिए कड़ी मेहनत की । बावजूद इसके सपा विधायक ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में मुस्लिम बस्तियों में कोई विकास कार्य नहीं किया । जिससे मुस्लिम समाज में रोष बना हुआ है । पंचायत में सपा विधायक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में निर्णय लेने के लिए पंचायत में उपस्थित प्रत्येक गांव से एक-एक व्यक्ति को लेकर समिति गठित की गई । पंचायत में गांव तावली के पूर्व प्रधान हारून चौधरी ने गठित समिति का निर्णय सुनाते हुए बताया कि सपा विधायक द्वारा खुर्शीद आलम के साथ किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी शब्दों में निंदा की गई तथा निर्णय लिया कि लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज भाजपा प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान के पक्ष में मतदान करेगा । इस पर पंचायत में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया । पंचायत की अध्यक्षता चौधरी याकूब व संचालन तोहिद त्यागी ने किया । पंचायत को लुकमान चौधरी सांझक , शौकत प्रधान पुरबालियान , जुल्ला हरसौली , अख्तर चौधरी कसेरवा , मुशीर चौधरी , शौकीन तावली , गांव प्रधान डॉ0 जुबेर अली , मुस्तफा चौधरी , आसिफ हरसौली , जावेद निर्माणी , हाजी उस्मान कुरैशी व शाहनवाज कुरैशी आदि ने संबोधित किया । पंचायत में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे ।