हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़े कैंटर में करंट उतरने से लगी आग, एक की मौत

बागपत जनपद के सरूरपुरकलां गांव में सूजरा मार्ग पर हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़े कैंटर में करंट उतरने से आग लग गई। हादसे में शामली जिले के बरनावी गांव के राशिद की मौत हो गई जबकि उसके तीन साथी झुलस गए।पुलिस ने तीनों का जिला अस्पताल में उपचार कराया, जहां से दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

शामली जिले के बरनावी गांव का रहने वाला राशिद उर्फ अपने साथी मुस्तफा, गुफरान के साथ बुधवार की सुबह करीब करीब तीन बजे मुर्गी लेने के लिए सरूरपुर कलां गांव में सूजरा मार्ग पर मुर्गी फार्म पर आया था। तभी रास्ते में कैंटर खड़ी कर रुक गए।बताया कि कैंटर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से राशिद उर्फ शिकारी के कैंटर में करंट उतर गया और आग लग गई।

कैंटर में बैठे राशिद, मुस्तफा और गुफरान समेत चारों लोग झुलस गए। वे किसी तरह कैंटर से बाहर निकले। वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों ने चारों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने राशिद को मृत घोषित कर दिया जबकि दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।उधर, कैंटर भी पूरे तरफ जल गया। घटना का पता चलनेपर मृतक के परिवार वाले पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पुलिस भी जांच में जुट गई।अस्वीकरण

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts