पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाइंग राउंड में कमाल का प्रदर्शन करते हुए जेवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बना ली है. नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाइंग राउंड का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए फाइनल में जगह बनाई. नीरज चोपड़ा ने अपने पहली ही कोशिश में 89.34 मीटर दूर जेवलिन फेंक फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. ये किसी भी भारतीय जेवलिन थ्रोअर का क्वालिफिकेशन राउंड में बेस्ट स्कोर है.
???????????? ???????????????? ????????. ???? ???????????? ???????????????????????? ????????????????????????? Neeraj Chopra advanced to the final of the men's javelin throw event thanks to a superb performance from him in the qualification round.
???? He threw a distance of 89.34m in his first attempt to book his place in the final.… pic.twitter.com/EAcJscqCFc
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) August 6, 2024
8 अगस्त को खेलेंगे फाइनल
नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर का थ्रो फेंक इस सीजन में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है. दिलचस्प बात ये है कि वो इस थ्रो के साथ अपने करियर बेस्ट थ्रो के काफी करीब पहुंच गए. नीरज का बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है और जिस अंदाज में उन्होंने पेरिस ओलंपिक में अपना खेल दिखाया है उसे देखकर लग रहा है कि वो फाइनल में 90 मीटर का बैरियर भी पार कर लेंगे.