भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर |सनातन धर्म महाविद्यालय में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया, जिसमें ऐक्टिविटी क्लब, एन.सी.सी., और शारीरिक शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार पुंडीर जी ने इस अवसर पर हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित की और छात्रों से उनके अनुकरण करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘रन फॉर फिटनेस’ रैली थी, जिसे प्रो. पुंडीर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री चंद्रमणि ने छात्रों को फिटनेस की शपथ दिलाई और मेजर ध्यानचंद के जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।महाविद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, और रस्सा खींच प्रमुख थे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टैगोर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि भगत सिंह हाउस दूसरे स्थान पर रहा। बास्केटबॉल में भगत हाउस प्रथम और गांधी हाउस दूसरे स्थान पर रहे। टेबल टेनिस में गांधी हाउस प्रथम और भगत सिंह हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। रस्सा खींच प्रतियोगिता में बी.पी.ई.एस. के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और एन.सी.सी. के कैडेट्स द्वितीय स्थान पर रहे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की ऐक्टिविटी क्लब की समन्वयक डॉ. सविता, एन.सी.सी. के सी.टी.ओ. डॉ. अनूप पटेल, सुश्री शिवानी, डॉ. नागेंद्र, डॉ. अंशुल शर्मा, डॉ. संदीप कुमार, और डॉ. कर्मजीत कौर का विशेष योगदान रहा।