मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक नगर, सत्यनारायण प्रजापत ने थाना खतौली का निरीक्षण किया और थाने पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों से अर्दली रूम लिया। इस दौरान उन्होंने थाने पर लम्बित विवेचनाओं, महिला संबंधित अपराधों, प्रार्थना पत्रों, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, और अन्य जरूरी मामलों पर जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को लम्बित मामलों के निष्पक्ष निस्तारण और अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया।
इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक महोदय ने अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टे की रोकथाम, शातिर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन, महिला संबंधित अपराधों की प्राथमिकता पर जांच और कार्रवाई, तथा थाना क्षेत्र में नियमित पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की संपत्तियों की जब्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही अवैध खनन, पशु, वन तथा भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव, थाना प्रभारी खतौली बृजेश कुमार शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।