मुजफ्फरनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को मुजफ्फरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी अपर जिला जज के आदेश पर की गई है। शाहनवाज राणा के खिलाफ थाना मंसूरपुर में वर्ष 2012 में दर्ज किए गए एक मामले (कृष्णोत्तर हरिओम आदि) में कई बार गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। हालांकि, वह अदालत में पेश नहीं हो रहे थे। इसके चलते अदालत ने 19 अक्टूबर को उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
इसके बाद आज मंसूरपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अब उन्हें अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है। इस मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।