मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरकाजी पुलिस ने धमात नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध आई-20 कार को रोका। कार में सवार 2 व्यक्तियों की जांच की गई तो उनके पास से 2 तमंचे, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 पिस्टल बिना मैगजीन, 4 कारतूस 32 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर और 3 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना पुरकाजी पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
