नगर में छात्रा का अपहरण और दुष्कर्म: पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, आरोपी की तलाश जारी

बड़ौत। नगर की एक कॉलोनी की रहने वाली छात्रा का स्कूल से घर जाते समय अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नगर की एक कॉलोनी की रहने वाली एक किशोरी नगर में एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौवीं की छात्रा है। वह बृहस्पतिवार को स्कूल से घर जा रही थी, जैसे ही वह गांधी रोड मीरापुर रजबाहे के पुल के नजदीक पहुंची तो एक युवक बाइक पर जबरन छात्रा का अपहरण कर ले गया और एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पुलिस शिकायत करने पर छात्रा व उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी और वहां से चला गया। किसी तरह छात्रा वहां से घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजन छात्रा को लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने तहरीर व छात्रा के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts