खैरथल में प्रथम प्रतिष्ठा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। नगर शोभा यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होकर पुरानी अनाज मंडी, रेलवे फाटक, 40 फुटा रोड, हेमू कल्याणी चौक, मेन बाजार, अग्रसेन चौक, पुराना टेलीफोन एक्सचेंज, और गोपाल दास कॉलोनी से होते हुए निकली। तिरंगा बाजार और मेन बाजार के व्यापारियों ने झांकी पर फूलों की वर्षा की और प्रसाद वितरित किया। झांकी का समापन दांतला रोड पर किया गया। इस अवसर पर गुड्डू शर्मा, जितेंद्र, भगवान दास गंगवानी, वासुदेव दासवानी, पदम टंडन, संजय कोसलानी, ऋषभ शर्मा, आदित्य गोपाल, चिराग सहित अन्य लोगों ने झांकी का भव्य स्वागत किया।
