थानाभवन: पूर्व इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के सम्मान में भव्य समारोह,

शामली के थानाभवन क्षेत्र में पूर्व इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम उनके 40 वर्षों की सेवा को यादगार बनाने का प्रयास था। 1985 में पुलिस विभाग से जुड़े प्रेमवीर राणा ने अपने करियर में 36 थानों में सेवा दी और अपनी कर्तव्यनिष्ठा और साहस के लिए पहचाने गए।

सम्मान समारोह की मुख्य बातें:

  • यह कार्यक्रम दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर लक्ष्मी ढाबा रेस्टोरेंट में आयोजित हुआ।
  • प्रेमवीर राणा ने अपने संबोधन में पुलिस के समाज में योगदान, कठिन परिस्थितियों में कर्तव्य निभाने और सत्य के मार्ग पर चलने के महत्व पर जोर दिया।
  • भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र मादलपुर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने राणा के कार्यकाल की सराहना की, खासकर अपराधियों के खिलाफ उनके सख्त रुख और गरीब फरियादियों को समय पर न्याय दिलाने के लिए।
  • सहकारी संघ चेयरमैन महेश गोयल ने राणा के कामकाज को पुलिस अधिकारी के लिए आदर्श बताया।

समारोह में भाग लेने वाले प्रमुख लोग: जाहिर मलिक, महेश गोयल, राजेंद्र मादलपुर, ठा. नकली सिंह, डॉ. तोहिद, और अन्य गणमान्य व्यक्ति।

इस आयोजन में राणा को उनके योगदान और सेवा के लिए उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिसमें सैकड़ों स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts