भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ जादू-टोना धोखाधडी कर नगदी व गहने आदि सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने किया 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कब्जे से चोरी किये गए गहने पीली धातु व घटना मे प्रयुक्त कार को किया गया बरामद। जनपद में शातिर चोर लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली रामाशीष यादव के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में। मंसूरपुर पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ जादू-टोना धोखाधड़ी कर नगदी व गहने आदि सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 3 अभियुक्तगण को नावला फ्लाई ओवर के पास नावला जाने वाले मोड़ से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए पीली धातु के कुण्डल ओर 1 डिब्बी जादू टोना में इस्तेमाल किया जाने वाले कैमिकल फास्फोरस व घटना मे प्रयुक्त 1 कार बरामद की गयी । आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। एक वादिया अंजू पत्नी वेदपाल निवासी ग्राम अजमतगढ थाना मंसूरपुर द्वारा थाना पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेडिकल कालेज बैगराजपुर के पास बस स्टैण्ड पर वादिया के साथ अज्ञात अभि0गण द्वारा जादू-टोना धोखाधडी करके वादिया का बैग जिसमे मोबाइल फोन, मेडिकल आइडी कार्ड , बैंक की पासबुक तथा पीली धातु के कुंडल रखे थे, चोरी करने की घटना कारित की गयी है । तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गहनता से जानकारी करते हुए आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर घटना का खुलासा करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है।