- कृति सेनन की ये वाइट कलर की यलो, रेड ब्लैक कॉम्बिनेशन वाली साड़ी कमाल की लग रही है, जैसे किसी ने कैनवास पर रंग बिखेर दिया हो. इस तरह का साड़ियां पहनने में काफी कंफर्टेबल भी रहती हैं. एक्ट्रेस ने ब्लैक और वाइट बैंगल पहने हैं और साथ में सिंपल पोनीटेल बनाई है. ओवरऑल लुक एलिगेंट है.
- फेस्टिव सीजन और खासतौर पर मानसून के दौरान लहरिया प्रिंट की साड़ियां खूब पसंद की जाती हैं. नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने लहरिया प्रिंट साड़ी कैरी की है, साथ में मिनिमल ज्वेलरी और स्ट्रैपी ब्लाउज से लुक को पूरा किया है. साड़ी का कलर कॉम्बिनेशन पेस्टल थीम पर है जो बेहतरीन लग रहा है.
- 90 की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आज भी दिलों पर राज करती हैं. इस मल्टी कलर साड़ी में उनका लुक स्टनिंग है. ब्लैक बेस साड़ी में पिंक, ऑरेंज और ग्रीन, यलो कलर कॉम्बिनेशन में बॉक्स का डिजाइन बनाया गया है. इस तरह की साड़ियां फेस्टिवल के साथ ही ऑफिशियल मौकों के लिए भी बेहतरीन लुक देती हैं.