मुजफ्फरनगर के एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 9 फरवरी को एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिलेगा, जब कॉलेज में उत्तर प्रदेश की पहली स्पेस एंड रोबोटिक्स लैब का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर विज्ञान एवं तकनीक मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस लैब के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष अनुसंधान और रोबोटिक्स के क्षेत्र में आधुनिक प्रशिक्षण मिलेगा।
छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किया गया सैट-1 रॉकेट होगा लॉन्च
इस खास मौके पर कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किया गया सैट-1 रॉकेट भी लॉन्च किया जाएगा। यह रॉकेट लगभग ढाई किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरेगा और फिर पैराशूट के सहारे वापस उतरेगा। इस प्रोजेक्ट को इंडो प्लेनेटैक्स के वैज्ञानिकों की देखरेख में तैयार किया गया है, जो इसरो से मान्यता प्राप्त संगठन है और आईआईटी रुड़की में कार्यरत है।उत्तर भारत का पहला छात्र-निर्मित रॉकेट लॉन्च
कॉलेज के सचिव अनुभव कुमार ने जानकारी दी कि यह उत्तर भारत का पहला छात्र-निर्मित रॉकेट होगा, जिसे इस स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। कॉलेज के सीईओ अंकित कुमार ने बताया कि इस प्रयोग के सफल होने से यहां के विद्यार्थियों को भविष्य में इसरो और अन्य स्पेस एजेंसियों में शोध के अवसर मिल सकते हैं।
कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की होगी उपस्थिति
इस ऐतिहासिक अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, छात्र-छात्राओं के साथ-साथ जिले के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे। कॉलेज के वाइस चेयरमैन विनोद कुमार और डायरेक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि इस पहल से छात्रों को न केवल तकनीकी ज्ञान मिलेगा, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।यह आयोजन मुजफ्फरनगर और उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।