वसूली का अड्डा बना बिजली विभाग, गुंडागर्दी कर बुजुर्ग विधवा से उगाही; रसीद मांगने पर धमकाकर भगाया

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बिजली विभाग के कर्मियों की गुंडागर्दी सामने आई है। 1306 रुपए की रसीद कटती है। बुजुर्ग महिला से जबरन 1800 रुपये की उगाही की। 1800 की रसीद मांगने पर उसे धमकाकर भगाया।जेई ने कहा कि बिजली की सप्लाई ग्रामीण से टाउन में होने वाली है। इसलिए लिए फालतू पैसे लिए जा रहे हैं।

मामला नौहझील थाना क्षेत्र स्थित नौहझील विद्युत उपखंड का है। यहां संविदा कर्मियों द्वारा गुंडागर्दी कर उपभोक्ताओं से जबरन उगाही की जा रही है। थाना क्षेत्र के व्यापारी टोली मोहल्ला निवासी बुजुर्ग विधवा महिला अपने घर का एक किलोवाट का कनेक्शन कराने ऑफिस पहुंची थी। यहां लाइनमैन योगेश संविदा पर तैनात है। वह सीएससी पर बैठा मिला। उसने कनेक्शन की रसीद के नाम पर 1800 रुपये लिए।

महिला ने जब इसकी रसीद मांगी तो उसे 1306 रुपये की रसीद दी। महिला ने 494 रुपये फालतू लेने का कारण पूछा तो उसने उसे फटकारा। फिर धमकाकर वहां से भगा दिया। महिला ऑफिस पहुंची तो वहीं भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। घटना से क्षेत्रीय उपभोक्ताओं में रोष है।

उपखंड पर तैनात जेई अशोक शर्मा ने कहा कि बीच में विद्युत सप्लाई ग्रामीण में दी जा रही थी। उस समय 1306 की रसीद थी। अब विद्युत सप्लाई टाउन में होने वाली है, इसलिए 1800 रुपये लिए गए हैं। वहीं 1306 की रसीद क्यों दी गई, इस पर जेई भी चुप्पी साध गए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts