मुजफ्फरनगर में सौंदर्यकरण को लेकर व्यापारियों की बैठक, समस्याओं के समाधान की मांग

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा सौंदर्यकरण के संबंध में दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए और इस विषय पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुकानदारों ने विभिन्न समस्याएं रखीं, जिनमें प्रमुख रूप से यह शामिल था कि कई दुकानदार विभिन्न कंपनियों के डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं, जिनके साइन बोर्ड कंपनियों के नाम और रंग के अनुसार हैं, जिन्हें वे बदल नहीं सकते। दुकानदारों ने सुझाव दिया कि सौंदर्यकरण के तहत दुकानों के शटर एक समान रंग में करवाए जाएं, लेकिन यह कार्य संबंधित विभाग द्वारा ही किया जाए।

इसके अलावा, प्रकाश चौक से महावीर चौक के बीच रोड पर टूटे हुए डिवाइडर और बाहर निकले सरिए दुर्घटना का कारण बन सकते हैं, जिन्हें ठीक कराया जाए। डिवाइडर पर फैंसी लाइट, पौधे और गमले लगाकर सौंदर्यकरण किया जाए। सड़क पर लटके बिजली के तारों को हटाकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाएव्यापारियों का कहना था कि सौंदर्यकरण एक अच्छा कदम है, लेकिन इसे अनावश्यक दबाव के रूप में न थोपते हुए व्यापारियों की सहमति से किया जाए। बैठक में संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा, संयोजक राकेश त्यागी सहित कई व्यापारी नेता और व्यवसायी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts