दिल्ली 200 स्प्रिंकल गाड़ियां करेंगी पानी का छिड़काव

दिल्ली में सर्दियों के दौरान बढ़ते प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कुछ विशेष कदम उठाए हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को एक नई योजना के तहत 200 पानी के स्प्रिंकलर वाहनों को लॉन्च किया, जो कि अगले 3 महीनों तक विशेषकर प्रदूषण के “हॉटस्पॉट” इलाकों में तैनात रहेंगे। इन वाहनों का उद्देश्य धूल और अन्य प्रदूषणकारी कणों को नियंत्रित करना है ताकि हवा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।पर्यावरण मंत्री ने बताया कि हाल ही में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 तक पहुँच गया था और दिवाली के बाद इसके 400 से ऊपर जाने की संभावना थी, लेकिन लोगों के सहयोग से इसे रोका जा सका है। यह प्रयास प्रदूषण नियंत्रण में मदद करेगा, विशेषकर जब दिल्ली में सर्दियों के दौरान हवा की गुणवत्ता तेजी से गिरती है।

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए उठाए कदम

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों की कोशिश से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर AQI 360 पर ही रहा है. प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी तक जाने में बच गया.गोपाल राय ने कहा कि इसके लिए दिल्ली के लोग बधाई के पात्र हैं, हालांकि कुछ लोगों ने पटाखे फोड़े हैं. उनसे भी वह आग्रह करते हैं किपूरी दिल्ली के लोग और सरकार जिस तरह से लोगो की जिंदगी बचाने में लगी है, अगर उनका सहयोग होता तो प्रदूषण का स्तर और कम होता.गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी की सरकारों से भी निवेदन है कि वहा पर भी पटाखों पर नियंत्रण किया जाए तो इस प्रदूषण के स्तर को और कम किया जा सकता है दिल्ली सरकार आज से प्रदूषण के स्तर को गंभीर श्रेणी में जाने से रोकने के लिए, पानी छिड़काव का विशेष अभियान पूरी दिल्ली में शुरू कर रही है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts