कावड़ यात्रा को लेकर मंसूरपुर पुलिस का लगातार पैदल गश्त जारी।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए जनपद पुलिस प्रशाशन भी कावड़ को शांति पूर्वक सम्पन्न करने के लिए पूरी मुस्तैदी से तैयार है। वहीं एसएसपी के आदेश के अनुसार मंसूरपुर पुलिस भी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी कर रही है। कावड़ यात्रा को सकुशल कराने के लिए कोतवाल आशुतोष सिंह के साथ एसएसआई संजय तोमर भी ड्यूटी में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। वह यातायात के अलावा भोलो की सेवा भी पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रहे हैं। एसएसआई ने मंगलवार को प्रमुख बाजारों में पैदल गश्त कर सुरक्षा का अहसास कराया। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मिले संदिग्धों से पूछताछ कर चेतावनी दी। कावड़ यात्रा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए, थाना मंसूरपुर परिसर से निकल मेन रोड होते हुए प्रमुख बाजारो में पैरामिलिट्री के साथ गस्त किया। रोड पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों को रोक कड़ी पूछताछ की। दुकानदारों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए बाजार में पैदल गश्त अभियान चलाया। एसएसआई संजय तोमर ने बताया कि कावड़ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। प्रमुख मंदिरों व चौराहों पर पुलिसकर्मियों की दिन-रात ड्यूटी लगाई गई है। आसपास एंटी रोमियो स्क्वाड का मूवमेंट बढ़ा दिया गया है।ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं न हों। अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी जा रही।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts