बुढाना एसडीएम ने कार्यालय में आए फरियादियों की शिकायतों का  निस्तारण किया

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। बुढाना एसडीएम मोनालिसा जौहरी अपने कार्यालय कक्ष में आए फरियादियों की शिकायतोंऔर समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर, उनका त्वरित निस्तारण कराते हुए।

एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी जोकि जनता के लिए हमेशा तैयार रहती है। जोकि सुबह 10:बजे से अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर क्षेत्र से आने वाली जनता व फरियादियों की शिकायत को गंभीरतापूवर्क सुनकर। उनका त्वरित निस्तारण करती है उनकी निष्पक्ष व त त्वरित कार्यशैली ही उनकी एक अलग पहचान है। उन्होंने आज शिकायतो को सुना व संबंधित को गुडवत्तापूर्ण निस्तारण करने के स्पष्ट निर्देश दिये।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts