धौलपुर : शिवम् के जन्मदिन पर आयोजित भीम जागरण और बहुजन भाईचारा सम्मेलन

धौलपुर जिले के गांव बसंईसमंता में विधानसभा अध्यक्ष सुनील कुमार के बेटे शिवम् के जन्मदिन के मौके पर भीम जागरण और बहुजन भाईचारा बनाओ महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य सिकंदर बौद्ध, वशिष्ठ अतिथि बहुजन कवि रामसिंह इन्दौरिया, और आजाद समाज पार्टी के कन्हैयालाल मांथुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष शैलू गुर्जर ने की।

सिकंदर बौद्ध ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए भाई चंद्रशेखर आजाद का समर्थन करने की बात की, वहीं रामसिंह इन्दौरिया ने शेर शायरी के माध्यम से लोगों में क्रांतिकारी ऊर्जा का संचार किया। कन्हैयालाल मांथुर ने बहुजन समाज के एकता की आवश्यकता और संसद में बहुजन नेताओं के प्रतिनिधित्व की बात की।कार्यक्रम के अंत में, सुनील कुमार ने अपने बेटे शिवम् के साथ केक काटकर आए हुए सभी समर्थकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में जिले भर से कई प्रमुख नेता, कार्यकर्ता और समाज के लोग उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts