प्रयागराज। महाकुंभ के पहले शहर की आठ सड़कों को बेहतर किया जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। मुख्यमंत्री नगरोदय वैश्विक (सीएमवीएनवाई) योजना के तहत चंद्रशेखर आजाद लाइब्रेरी, भारती भवन लाइब्रेरी, महिला हास्टल, विवाह घर एवं शहर में पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।इसके लिए 50 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।
बंसवार स्थित प्लांट पर लीगेसी वेस्ट प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए 16.65 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। सभी कार्यों की स्वीकृति बुधवार को महापौर गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग की बैठक में प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री रोड इन्फास्ट्रक्चर (अर्बन) सीएम ग्रिड योजना के आठ सड़कों को बेहतर किया जाएगा। इन सड़कों की दूरी 18.600 किलोमीटर है। कल्याणी देवी, सिविल लाइंस, टैगोर टाउन, नूरुल्लाह रोड, शांतिपुरम, कसारी-मसारी, मेडिकल चौराहा, खुल्दाबाद क्षेत्र की सड़कों को शामिल किया गया है। नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, नगर निगम के मुख्य अभियंता सतीश कुमार, पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा, जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव समेत अन्य मौजूद रहे।
इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ेगी
महाकुंभ से पहले प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ेगी। सरकार ने 120 बसों की खरीदारी को मंजूरी दी है, इसमें प्रयागराज के लिए विशेष पैकेज शामिल है। शहर में न्यूनतम 100 बसों का संचालन महाकुंभ से पहले शुरू हो जाएगा। यह बसें 1000 नई रोडवेज बसों के अतिरिक्त होंगी।
शटल बसें मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को पहुंचाएंगी। इलेक्ट्रिक बसें शहर में यात्रियों को सुविधा देंगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि भविष्य को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में डीजल बसों के स्थान पर इलेक्ट्रिक बसों का ही संचालन प्रयागराज में होगा।