आरोपी विशाल सिंह को जल्द अरेस्ट करें… अर्जुन पासी हत्याकांड में राहुल गांधी का CM योगी को पत्र

राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इसे कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी और पीएल पुनिया ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार को सौंपा. इसमें राहुल ने रायबरेली के पिछवरीया गांव के अर्जुन पासी मर्डर केस का जिक्र किया है. हत्याकांड के बाद राहुल उनके घर भी गए थे.

अर्जुन पासी की 11 अगस्त को गोली मारकर कर हत्या दी गई थी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मामले में मुख्य हत्यारोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए सीएम योगी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि राजनीतिक संरक्षण मिलने की वजह से अब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

गिरफ्तारी न होने से दलित समाज भयभीत

कांग्रेस सांसद ने कहा कि 2 सप्ताह बीत जाने के बावजूद गिरफ्तारी न होने से पीड़ित दलित समाज भयभीत है. बीते दिनों पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मैंने डीएम और एसपी से भी बात की थी. एक अत्यंत गरीब शोषित दलित परिवार को न्याय से वंचित रखा जा रहा है.

कार्रवाई के बारे में मुझे जरूर अवगत कराएं

इसी पत्र में उन्होंने आगे लिखा, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाए. इस संबंध में की गई कार्रवाई से मुझे जरूर अवगत कराएं. चिट्ठी को लेकर यूपी से कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है.

11 अगस्त को हुई थी अर्जुन की हत्या

नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया मजरे भुवालपुर सिसनी गांव में अर्जुन की हत्या हुई थी. 11 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे उसका नवीन सिंह से झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में अर्जुन ने नवीन को थप्पड़ मारे थे. इसके कुछ देर बाद नवीन ने अर्जुन पर फायरिंग की. इससे उसकी मौत गई. फायरिंग के बाद वो फरार हो गया. वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि विशाल सिंह इस हत्याकांड का मुख्यआरोपी है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts