अलीगढ :भारत न आना’ टूरिज्म ने की पोस्ट

अलीगढ़।दुनिया भर से पर्यटक ताज का दीदार करने के लिए भारत आते हैं. भारत की सराहना करके ही जाते हैं, लेकिन स्विटजरलैंड की एक महिला पर्यटक ने इसके उलट भारत न आने की सलाह देकर सबको चौंका दिया.

उसने एक्स और इंस्टाग्राम पर ताजमहल में नृत्य करने वाला एक वीडियो अपलोड किया है, लेकिन उसका कैप्शन इतना आपत्तिजनक है कि भारतवासियों ने बड़ी संख्या में महिला पर्यटक के खिलाफ कमेंट देने शुरू कर दिए हैं.दुनियाभर में घूमने का दावा करने वाली महिला पर्यटक ट्रेवलर है. उसने इंस्टाग्राम और एक्स पर naw.aria अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में वह ताजमहल परिसर में लाल रंग के लहंगे और मैचिंग के दुपट्टा ओढ़कर खूबसूरत अंदाज में नृत्य कर रही है. उसने इंस्टाग्राम में इस वीडियो पर हार्सलाइट करते हुए कैप्शन दिया कि ‘डोन्ट ट्रेवल टू इंडिया’ यानी कि भारत की यात्रा न करें. उसके बाद दो लाइन में कैप्शन को विस्तार देते हुए लिखा कि ‘डोन्ट ट्रेवल टू इंडिया अनलेस यू आर रेडी फॉर एन एडवेंचर आफ ए लाइफ टाइम’ यानी जब आप साहसिक यात्रा के लिए तैयार न हों तो भारत की यात्रा नहीं करें’.

सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला पर्यटक द्वारा इस तरह का शर्मनाक कमेंट को प्रचारित, प्रसारित देख भारतवासियों ने इसके विरोध में कमेंट देने शुरू कर दिए. उनका कहना है कि भारत अच्छा देश है. इस तरह की टिप्पणी शोभा नहीं देती.

सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो को अपलोड करने से दुनिया भर में देश की छवि खराब होती है. वह भी देश की शान ताजमहल का दीदार करने के बाद इस तरह के शर्मनाक संदेश दिए जाएं. जिस महिला पर्यटक ने तरह का संदेश दिया है, उसकी हर स्तर पर निंदा होनी चाहिए. सरकार को इसके सोशल मीडिया के अकाउंट को ही ब्लाक कर देना चाहिए.

दीपक दान, अध्यक्ष टूरिस्ट गाइड्स वेलफेयर एसोसिएशन

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts