अलीगढ़:कासिमपुर पावर हाउस के साईं मंदिर मार्केट में 27 अगस्त की रात खंभे पर तारों की स्पार्किंग से आग लग गई। करीब आठ घंटे तक आठ दमकल ने प्रयास कर आग पर पूरी तरह काबू पाया। आग से दस दुकानों में करीब एक करोड़ रुपये कीमत का सामान जल गया।
इस नुकसान से गुस्साए दुकानदारों ने 28 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे पावर हाउस प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
दुकानदारों के अनुसार साईं मंदिर मार्केट में भानु प्रकाश गिरि की जनरल स्टोर और किराना की दुकान के पास खंभा लगा है। इस पर तारों का जाल बिछा है। मंगलवार की रात करीब 12 बजे इन्हीं तारों में स्पार्किंग शुरू हुई। इससे निकली चिंगारी से सबसे पहले भानु प्रकाश गिरि की दुकान में आग लगी। इसके बाद हरवीर सिंह की चक्की-परचूनी, राजेश अग्रवाल परचूनी, सौरभ मंगल कंफेक्शनरी, समरवीर सिंह की फोटो स्टेट, सुरेश कुमार की हार्डवेयर व बर्तन, चंद्रपाल सिंह की थोक की अंडे की दुकान, सोमवीर सिंह की हलवाई की दुकान, रईसुद्दीन की सब्जी की दुकान, मुकेश कुमार की फर्नीचर की दुकान, विकास की परचूनी की दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
राजस्व विभाग से कानूनगो व लेखपाल मौके पर पहुंचे। कानूनगो प्रताप सिंह ने बताया कि आग से करीब एक करोड़ रुपये का सामान जलने की बात दुकानदारों द्वारा बताई गई है। कासिमपुर पावर हाउस के महाप्रबंधक अतुल सक्सेना भी बुधवार की सुबह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों से बातचीत कर जो भी हो सकेगा, दुकानदारों की वह मदद की जाएगी।
आधे घंटे बाद पहुंची दमकल, दो मिनट में पानी खत्म
साईं मंदिर मार्केट की यह दुकानें कासिमपुर पावर हाउस की ओर से एलॉट की गई हैं। कुछ लकड़ी के खोखों में संचालित हैं। कुछ में दुकानदारों ने ऊपर और गेट पर टीन लगा रखी है। कुछ दुकानदार और मजदूर वहीं पर सोते भी हैं। बताते हैं कि आग लगने पर दमकल को सूचना दी गई। सूचना के करीब आधे घंटे बाद एक दमकल पहुंची, लेकिन दो मिनट में ही उसका चार हजार लीटर पानी खत्म हो गया। वहीं आग की लपटें भयावह होती गईं। इसके बाद सूचना देकर और दमकल बुलाई गईं। आठ दमकल ने रात साढ़े 12 बजे से बुधवार की सुबह सात बजे तक पानी की बौछार करते हुए आग पर काबू पाया। इसके बावजूद कहीं-कहीं पर आग सुलग रही थी। सुबह करीब आठ बजे पूरी तरह से आग पर काबू पाया जा सका।
तारों से स्पार्किंग की कर रहे थे शिकायत
दुकानदारों के अनुसार खंभे पर तारों का जाल सा बिछा है। इसमें आए दिन स्पार्किंग होती रहती है। कई बार इस बात की शिकायत पावर हाउस के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते उनका बड़ा नुकसान हो गया है। इसी से गुस्साए दुकानदारों ने नुकसान की भरपाई की मांग करते हुए बुधवार को पावर हाउस प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि उनके नुकसान की भरपाई पावर हाउस की ओर से की जाए।