भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित पासपोर्ट शाखा तथा जनसूचना शाखा का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश। जनपद के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित पासपोर्ट शाखा तथा जनसूचना शाखा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण किया ओर आने वाले पासपोर्ट की वेरिफिकेशन एवं मांगी गयी जनसूचनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी की गयी। उक्त शाखाओं के अभिलेखों के रखरखाव को चेक करते हुए राजकीय कार्य को समय से सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उक्त शाखाओं में नियुक्त पुलिसकर्मीयों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने तथा कार्यालय रिकार्ड को अद्यावधिक रखने तथा हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त महोदय द्वारा सभी पुलिसकर्मीयों से उनकी समस्याओं के बारे मे जानकारी ली गयी तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।