धौलपुर एसआरएच होटल ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित साधारण सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद कुलश्रेष्ठ ने “बिखरोगे तो विलुप्त हो जाओगे” की अवधारणा पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि परमात्मा ने हमें चौरासी लाख योनियों के कर्मों का लेखा जोखा रखने वाले चित्रगुप्त भगवान के वंश में जन्म देकर हम पर उपकार किया है। उन्होंने समाज में प्रेमभाव और सौहार्द बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इसी भावना से ही “अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा” का उद्देश्य, समाज के जरूरतमंदों की सहायता, पूर्ण हो सकता है। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में भारतवर्ष के 53 शहरों से लगभग 200 सदस्य उपस्थित हुए।