भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल की एक संयुक्त बैठक आयोजित

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। पचैड़ा रोड स्थित द प्लेटिनम रिजॉर्ट में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय लोक दल के बड़े नेता और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता सहित दोनों पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान पार्टी के सभी नेताओं ने मुजफ्फरनगर से भाजपा गठबंधन प्रत्याशी संजीव बालियान और बिजनौर से रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान को लोकसभा चुनाव में जिताने का मंत्र दिया।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी संजीव बालियान ने पहले हमारे शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली में जो हम दोनों के बीच में दीवार थी उसे थोड़ा और आज हम ने भी अपने बीच की दीवार को तोड़ दिया है। उन्होंने दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं से एक होकर चुनाव लड़ाने और प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने की अपील की, मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि आप भी अपने मतभेद भुलाकर एक हो जाओ और चुनाव में जी-जान से जुट जाओ।वही संयुक्त सभा कों संबोधित करते हुए हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बने अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जयंत चौधरी का आभार जताया, और लोकसभा के चुनाव में पीएम मोदी के नारे इस बार 400 पार कों साकार करने के कार्यकर्त्ताओं कों संकल्प दिलाया।केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक पर पर्सनल कमेंट करने से इनकार करते हुए कहा कि वह अपना चुनाव लड़ रहे हैं और हम अपना चुनाव लड़ेंगे किसी पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के द्वारा मंत्री संजीव बालियान पर दिए गए बयान की अब वें उन्हे सुबह 11 बजे हरा देंगे,पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपने आदमी सोता हुआ कि देखा है और जाता हुआ भी देखा है वह सपने देखने दो उनके सपनों में क्यों खलल डाल रहे हो। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा अब गठबंधन की बारी है दोनों सीट हमारी है इसके साथ ही उन्होंने दम भरते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी 14 लोकसभा सीट है भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन जीत रहा है।मीरापुर विधानसभा से मौजूदा विधायक और बिजनौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि एनडीए की संयुक्त बैठक मेरठ बिजनौर में पहले ही हो चुकी है और आज मुजफ्फरनगर में हुई है इस बैठक में पांच विधानसभा के कार्यकर्ता पहुंचे हैं। उन्होंने मंत्री संजीव बालियान से कहा कि वह मुज़फ्फरनगर में गठबंधन की अगुवाई करें। और दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चले।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts