भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर।जानसठ एस0ओ0जी0 व थाना पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा, भारत से सिम कार्ड खरीदकर विदेश भेजकर अर्तराष्ट्रीय साइबर अपराध करने वाले 5 अभियुक्तगण गिरफ्तार।जिन के कब्जे से 119 सिम कार्ड, 13 पासबुक, 10 चेक बुक, 18 ए0टी0एम, 08 फर्जी आधार कार्ड व 31000/- रुपये नगद बरामद।जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषके सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव,एवं सहायक पुलिस अधीक्षक प्रभारी थाना जानसठ के कुशल पर्यवेक्षण मे, एस0ओ0जी टीम व थाना जानसठ पुलिस की टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए भारत से सिम कार्ड खरीदकर विदेश भेजकर अर्तराष्ट्रीय साइबर अपराध करने वाले 5 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे सेे 119 सिम कार्ड, 13 पासबुक, 10 चेक बुक, 18 ए0टी0एम, 08 फर्जी आधार कार्ड व 31000 रुपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर खास द्वारा सूचना दी की कुछ साईबर अपराधी गावं के लोगो को लालच देकर उनसे आईडी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि लेकर भारी संख्या मे फर्जी सिम कार्ड को खरीद कर साईबर अपराध के लिए ऊंची कीमत लेकर दुबई भेज रहे है। जिस पर उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया ओर साथ ही थाना जानसठ पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर 5 अभियुक्तगण को काठका गंगनहर पुल से गिरफ्तार किया। 1 तनवीर पुत्र इसराईल निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर,2शौकीन पुत्र जमशेद अली निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर,3 रिजवान पुत्र मौ0 उमर निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर 4.खुशनसीब पुत्र वलेदीन नि0 ग्राम काटका थाना जानसठ,5. विजय पुत्र रामचन्द्र प्रजापति नि0 न्यु फ्रडेंस कालोनी, दिल्ली।