बिजनौर. यूपी के बिजनौर में बीती शाम चली आंधी के दौरान भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो बाइकों की आपस में भिडंत हो गई. जिसमें 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों सगे भाई शादी समारोह में जा रहे थे.हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं. परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है.बिजनौर में दो तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. यह इतनी भयंकर थी कि हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शादी में जा रहे थे दोनों भाई
एक्सीडेंट की घटना बिजनौर के भनेड़ा के पास की है. बढ़ापुर थाना इलाके के रहने वाले दो भाई मारूफ और उसका बड़ा भाई वसीम दोनों अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. जैसे ही बाइक भनेड़ा के पास पहुंची तभी तेज हवा चली जिससे धूल उड़ने लगी और इसी के चलते सामने से आ रही दूसरी बाइक से बाइक टकरा गई.