कहां हैं आरोपी? शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले में पुलिस के हाथ खाली

महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग के मालवन में बीते दिनों छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिर गई थी. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. दोनों आरोपी अभी तक फरार हैं. इसमें प्रतिमा बनाने वाला शिल्पकार जयदीप आप्टे भी है. वो घटना वाले दिन ही कल्याण स्थित अपने घर से भाग गया था. दूसरा आरोपी स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल भी फरार है. वो कोल्हापुर जिले का रहने वाला है.

सिंधुदुर्ग क्राइम ब्रांच की टीम फरार आरोपियों की तलाश में दोनों के घर पहुंची थी. मगर, खाली हाथ लौटी. इस मामले में सिंधुदुर्ग पुलिस ने कुल 7 टीम बनाई हैं. इसमें 2 टीम टेक्निकल एनालिसिस के लिए हैं. 5 टीम मुंबई कल्याण थाने, कोल्हापुर और गोवा में अलग-अलग ठिकानों पर आरोपियों की तलाश कर रही हैं. आरोपियों को लेकर पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस इनके अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है.

कौन है जयदीप आप्टे?

जयदीप आप्टे की उम्र करीब 25 साल है. वो मुंबई से सटे कल्याण इलाके में रहता है. बताया जाता है कि कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे का नजदीकी है. मुंबई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स का स्टूडेंट रहा है. आरोप लग रहा है कि सांसद का नजदीकी होने की वजह से ही उसको ये कॉन्ट्रैक्ट मिला था. इसके पहले जयदीप को इस तरह की बड़ी मूर्तियां बनाने का कोई खास अनुभव नहीं था.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts