मुजफ्फरनगर में आयोजित मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की अंतरमहाविद्यालय कुश्ती (पुरुष एवं महिला) और ग्रेपलिंग (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर को इस टूर्नामेंट की मेजबानी का अवसर दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल और निदेशक डॉ. अशोक कुमार उपस्थित रहे, जबकि विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व डॉ. गौरव बालियान ने किया। प्रतियोगिता में गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन, एमएस कॉलेज सहारनपुर, श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर और अन्य महाविद्यालयों की टीमों ने अपने प्रदर्शन से प्रतियोगिता को रोमांचक बनाया।श्रीराम कॉलेज की टीम ने कुश्ती (पुरुष) और ग्रेपलिंग (पुरुष) वर्ग में खिताब अपने नाम किया, जबकि उनकी महिला टीम दोनों वर्गों में द्वितीय स्थान पर रही। इस आयोजन के दौरान, मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और उन्हें प्रोत्साहित किया।इस सफल आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार और उनकी टीम ने विशेष योगदान दिया। चयनित खिलाड़ी अब विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।