कोटपुतली बानसूर में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन,

कोटपुतली बानसूर कस्बे के आरसीआई शिक्षा ग्रुप के प्रांगण में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन हुआ, जिसमें 217 विद्यार्थियों ने विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया। इस दौरान थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक और निर्णायक मंडल ने प्रथम तीन विजेताओं को सम्मानित किया।

दीक्षित यादव ने सोलर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और अनुष्का स्वामी ने वायु एवं जल प्रदूषण को रोकने के तरीके दिखाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान तमन्ना सैनी ने सोलर घर और अदिति जांगिड़ ने पवन चक्की का मॉडल बनाकर प्राप्त किया। तृतीय स्थान मोहित सैनी और वेदांत योगी ने अपने-अपने मॉडल से हासिल किया। विद्यालय निदेशक डॉ. विजय कुमार ने विद्यार्थियों को क्रिएटिव एजुकेशन की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया और रटने की बजाय प्रैक्टिकल विज्ञान पर जोर दिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts