झारखंड में रोका गया राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर

झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए शुक्रवार को पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर उड़ान भरने से रोक दिया गया। यह घटना गोड्डा जिले के मेहरमा में हुई, जहां राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनका हेलिकॉप्टर लगभग 45 मिनट तक रोक कर रखा गया, और यह क्लीयरेंस न मिलने की वजह से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे का भी असर था। पीएम मोदी चकाई में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, और यही कारण बताया गया है कि राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दी गई।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts