विधायक अशरफ अली खान पर अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

शामली। थानाभवन। थानाभवन विधायक अशरफ अली पर युवक द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है जिसे लेकर विधायक ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है थाना भवन पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। थानाभवन विधानसभा क्षेत्र से विधायक अशरफ अली खान पुत्र शौकत अली खा ने थानाभवन थाने में तहरीर दी कि लगभग एक वर्ष पूर्व उन्हें जलालाबाद स्थित जैन मंदिर की धर्मशाला के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ था। धर्मशाला का शिलान्यास करते समय कार्यक्रम के फोटो खिचे गए थे। आरोप है कि सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर आरोपी राणा शावेज युसुफ नाम के युवक ने अपने अकाउंट विधायक अशरफ अली खान द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने से नाराज होकर अकाउंट संचालक ने कुछ दिन पूर्व फेसबुक अकाउंट से विधायक के बारे में बहुत ही अभद्र, अश्लील एवं आपत्तिजनक पोस्ट की है। विधायक अशरफ अली खान ने बताया की इससे विधायक एवं समर्थकों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है तथा सामाजिक रूप से मानहानि हुई है। उक्त टिप्पणी में जयंत चौधरी व थानाभवन विधायक अशरफ अली खान पर आपत्ति जनक टिप्पणी की गई हैं। मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ विधायक ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं। धारा प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts