भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर |होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, जडौदा, कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आयोजित इस फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही शानदार रहा। नन्हें-मुन्ने बच्चों की भागीदारी और उनकी मनमोहक वेशभूषा ने पूरे माहौल को उत्साह और आनंद से भर दिया। राधा-कृष्ण, सैनिक और महापुरुषों की पोशाकों में सजे बच्चों ने मानो कृष्ण की लीलाओं का जीवंत प्रदर्शन किया हो। अभिभावकों का भी इसमें योगदान सराहनीय रहा, जिन्होंने बच्चों को इतनी खूबसूरती से तैयार किया।
बच्चों के धार्मिक गीतों पर प्रस्तुत नृत्य ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। शिक्षकों और विद्यालय के कर्मचारियों के समर्पण ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाया, और प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना ने इस कार्यक्रम को पूर्णता दी।