भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड ।
मुजफ्फरनगर।बुढ़ाना बांग्लादेश में हिन्दू परिवारों और मंदिरो पर रोज हो रहे हमलों को रोकने की मांग को लेकर बुढ़ाना कस्बे के काफी व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल रजिस्टर्ड बुढ़ाना कर तहसील अध्यक्ष राजेश संगल के नेतृत्व में बुढाना तहसील परिसर में पहुंचकर एसडीएम बुढ़ाना संजय सिंह को एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर दिया। जिसमें बुढाना तहसील के अध्यक्ष राजेश संगल ने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि बांग्लादेश में उग्र हिंसक घटनाएं हो रही हैं और विशेष समाज के उपद्रवियों द्वारा हिंदू समाज के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है और उनके धार्मिक स्थलों पर भी हमला करते हुए तांडव मचाया जा रहा है। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत की जा रही हैं। इस प्रकार की घटनाएं बेहद निंदनीय हैं। इनको अविलम्ब रोका जाए और हिंदुओं की सुरक्षा की जाए। इस दौरान यहां पर ज्ञापन देने वाले व्यापारियों में मुख्य रुप से विकास गर्ग, सुशील तायल, अंकित गर्ग टिनी, अनुराग सिंगल, सोनू वर्मा, सुनील सैनी लुहसाना, दिनेश सिंगल, सुनील भूटानी, मनीष सिंगल, अमित, प्रमोद गर्ग, मोहित और नितिन जैन आदि व्यापारियों की उपस्थिति देखने को मिली।