अज्ञात वाहन ने रौंदे बाइक सवार

मथुरा के कोसीकलां में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी वाहन ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो माह की पुत्री की मौत हो गई। सेक्टर 23 मुजेसर फरीदाबाद निवासी राघव पत्नी तनु शर्मा एवं दो माह की पुत्री पारवी के साथ रविवार दोपहर कार से मथुरा की ओर जा रहे थे, जैसे ही वह राजमार्ग स्थित एक कैंटीन के सामने पहुंचे, तभी किसी वाहन ने कार में टक्कर मार दी, जिस कारण तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दो माह की पुत्री को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

इधर, एक अन्य दुर्घटना शेरगढ़ मार्ग पर आदर्श विद्या मंदिर के समीप हुई, जिसमें टेंपो ने एक बाइक में टक्कर मार दी, जिससे विशंभरा निवासी कन्हैया और उसका साथी घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts