अलीगढ़ः बाइक चलाते हुए सेल्फी लेने में कार से टकराया, युवक की मौत

अलीगढ़।बाइक चलाते हुए मोबाइल पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक कार से टकरा गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उधर खबर पाकर पहुंचे परिवार वालों को पता चला कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो उन्होंने पुलिस कर्मियों से नोकझोंक की।इसके बाद वह पोस्टमार्टम हाउस के लिए चले गए।

गांव ऊंटासानी निवासी 30 वर्षीय रवि कुमार पुत्र सुरेश चंद्र तमिलनाडु में एक कंपनी में नौकरी करते थे। तीन दिन पहले ही वह गांव आए थे। 22 जून की शाम गांव से बाइक से अलीगढ़ शहर के लिए निकले थे। भिलावली मोड़ पर बाग के पास सामने से आ रही एक कार से उनकी बाइक टकरा गई। इससे सड़क पर गिरकर मौके पर ही रवि कुमार की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को हादसे की खबर देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर शव न पाकर परिवार वाले पुलिस कर्मियों से नोकझोंक की। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि रवि कुमार बाइक से अलीगढ़ जाते समय चलती बाइक पर सेल्फी ले रहा था। इसी में सामने से आ रही कार से टकरा गया, जिससे मौत हुई है। वह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी व बच्ची आदि को रोता छोड़ गए हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts